परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू

 

बागपत। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग ने आठ नवंबर तक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची पोर्टल पर अपडेट कर दी गई है। जिले में 85 शिक्षकों का प्रमोशन होगा।

परिषदीय विद्यालयों में पिछले पांच साल से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई थी। पदोन्नति न होने के कारण शिक्षकों को चयन वेतनमान लाभ नहीं मिल रहा था। शिक्षक पिछले पांच साल से पदोन्नति की मांग उठाते आ रहे थे। शिक्षकों की मांग पर शासन स्तर से छह माह पूर्व पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे, मगर बीच में पदोन्नति की प्रक्रिया रोक दी गई थी। अब फिर से शासन ने शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया शुरु कर दी है। शासन ने बीएसए को शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर पोर्टल पर अपडेट करने और आठ नवंबर तक पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। जिले में लगभग 85 शिक्षकों का प्रमोशन होना है। बीएसए आकांक्षा रावत ने बताया कि शासन के निर्देश पर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर पोर्टल पर अपडेट कर दी है।