इन कर्मचारियों को केंद्र की तर्ज पर यूपी में पुरानी पेंशन देने पर होगा विचार


लखनऊ। केंद्र की तर्ज पर यूपी में भी उन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने पर विचार किया जाएगा, जिनका चयन या चयन की प्रक्रिया एक अप्रैल 2005 से पहले शुरू हुई थी। यह भी कहा गया कि इस श्रेणी में आने वाले कार्मिकों की संख्या का पता लगाने के लिए विभागों से रिपोर्ट मांगी जा रही है।


उसके बाद वित्त विभाग का परामर्श लिया जाएगा। संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद और शासन के बीच मंगलवार को हुई वार्ता में कई बिंदुओं पर सहमति बनी। कर्मचारियों को कैशलेस इलाज का मुद्दा भी प्रमुखता से तय हुआ संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए।

सफाई कर्मियों को प्रमोशन का मुद्दा भी उठा। कहा गया कि पूर्व में इस बाबत निर्णय के बाद भी उसे अमल में नहीं लाया गया। वार्ता के दौरान अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी व कार्यवाहक अध्यक्ष एनडी द्विवेदी भी मौजूद रहे।



पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारियों का धरना

लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली और समाप्त भत्तों की बहाली के लिए मंगलवार को संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) ने डीएम आवास के सामने स्थित स्व. बीएन सिंह की प्रतिमा के सामने धरना दिया। कर्मचारियों ने अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सीएम को भेजा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पांडेय, संयोजक सीएल गुप्ता, दिनेश कुमार, विनय कुमार सिंह, आरके निगम, आरके वर्मा एवं कृतार्थ सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, गोवर्धन, आशुतोष मिश्रा, एस 4 के प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनोज यादव, राम प्रकाश यादव, अनुराग सिंह, पीयूष त्रिपाठी मौजूद रहे। संवाद