हरदोई। विकास खंड भरावन में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव पर निलंबन की गाज जल्द गिरेगी। वहीं आरोपित लिपिक को पटल से हटा दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बेहन्दर के खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ बीते दिनों साक्ष्य मिले थे।
जिलाधिकारी के स्तर से उनके व लिपिक मधुर पाल के मोबाइल की छानबीन कराई गई थी। इस दौरान पता चला कि बीईओ ने विभागीय सूचनाओं को बाहर तक पहुंचाई थी।