शिवदयालगंज (गोंडा) : नवाबगंज के दत्तनगर स्थित श्री मरी माता विद्या मंदिर लघु माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ और डंडे से पिटाई की। छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ मुकदमा किया है।
दत्तनगर निवासी परशुराम यादव ने कहा कि उनका बेटा गांव के ही श्री मरी माता विद्या मंदिर लघु माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौ में पढ़ता है। उसकी माता को सांप ने डस लिया था, इसलिए वह कुछ दिनों से विद्यालय नहीं जा पा रहा था। 16 नवंबर को जब वह विद्यालय पंहुचा तो अध्यापक रविंद्र यादव निवासी दिनकरपुर अयोध्या ने स्कूल न आने को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया और मारापीटा। जान से मारने की धमकी भी दी।
पुरानी रंजिश में मारपीट: वहीं कल्यानपुर के भुजवन
पुरवा निवासी अंजली ने तहरीर देकर कहा कि शनिवार दोपहर गांव के नगेंद्र, रोहित, अनंतराम ने पुरानी रंजिश में मारापीटा। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में तहरीर दी गई है। जांच की जा रही है