डीआईओएस ने किया कॉलेजों का निरीक्षण, नदारद मिले शिक्षक


डीआईओएस ने किया कॉलेजों का निरीक्षण, नदारद मिले शिक्षक



प्रतापगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सांगीपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य सरिता शुक्ला के साथ प्रवक्ता सिंधु देवी, कनिष्ठ सहायक हिमांशु कौशिक अनुपस्थित मिले। सहायक अध्यापक श्वेता पांडेय ने डीआईओएस को बताया कि फोन पर प्रभारी प्रधानाचार्या ने उन्हें विद्यालय की जिम्मेदारी दी है। कनिष्ठ सहायक हिमांशु कौशिक डेंगू होने के कारण अवकाश पर हैं, लेकिन विद्यालय में सूचना दिए बिना।
सहायक अध्यापक स्वाती बाल्य देखभाल के लिए अवकाश पर हैं। प्रवक्ता सिंधु देवी भी अनुपस्थित थीं। पंजीकृत 109 में से सिर्फ 17
बालिकाएं उपस्थित थीं।

इसके बाद वह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरीपुर नौगीर, सांगीपुर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक मो. सई, सहायक अध्यापक नलिकांत उपमन्यु बिना किसी सूचना के छुट्टी पर थे। पंजीकृत 36 विद्यार्थियों में से मात्र छह उपस्थित थे। संवाद