बीईओ पर लगाया रुपये मांगने का आरोप


मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में एक प्रधान अध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पर अवकाश के 3. बदले धनराशि मांगने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। वहीं 1. बीईओ का कहना है कि शिक्षक निर्धारित अवकाश से ज्यादा ले चुके हैं। उनकी यह शिकायत झूठी है।


प्राथमिक विद्यालय भदौरा के प्रधान अध्यापक आशीष कुमार ने कमिश्नर, डीएम और बीएसए को भेजी शिकायत में कहा है कि सितंबर में चिकित्सा अवकाश का आवेदन किया था, जिसे


खंड शिक्षा अधिकारी वंदना सैनी ने बिना किसी कारण के निरस्त कर दिया। चार अक्तूबर को चिकित्सा अवकाश आवेदन किया, जिसे स्वीकृत किया। जब चिकित्सा अवकाश को बढ़ाने के लिए आवेदन किया तो उन्होंने 26 अक्तूबर तक इस आवेदन पर कोई निर्णय नहीं लिया और लंबित रखा। शिकायत करने पर बीएसए ने चिकित्सा अवकाश पर निर्णय लेने के निर्देश दिए थे। एक व्यक्ति के माध्यम से उन्होंने सुविधा शुल्क की मांग की। अनुचित मांग न मानने की वजह से

चिकित्सा अवकाश पर निर्णय नहीं लिया गया। इसके कारण अक्तूबर माह में 17 दिन का वेतन बाधित हो गया। एबीएसए वंदना सैनीका कहना है कि जितनी छुट्टी दी जानी हैं, ये शिक्षक उससे ज्यादा ले चुके हैं। मैंने चार चिट्ठियां बीएसए को लिखी हैं, क्योंकि ये शिक्षक जानबूझकर अपनी छुट्टी अपडेट नहीं करा रहे हैं। भदौरा के प्रधान अध्यापक को यह नहीं पता कि स्कूल के बराबर का दूसरा स्कूल कौन सा है। उन्होंने फर्जी मेडिकल लगाया है। ब्यूरो