*पदोन्नति जल्द कैसे हो ,इसके लिए कुछ सुझाव..*
1. सर्वप्रथम जिले के अंदर म्यूच्यूअल स्थानांतरण की प्रक्रिया दीपावली से पहले पूर्ण करने के आदेश जल्द से जल्द जारी किए जाएं। क्यंकि केवल रिलीविंग और जॉइनिंग का आदेश आना बाकी है । शनिवार को शिक्षकों को रिलीव किया जा सकता है और सोमवार को जॉइनिंग करायी जा सकती है।
2. दीपावली पश्चात माह के तीसरे शनिवार को अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल वाले शिक्षकों को रिलीव किया जा सकता है और सोमवार को उन्हें BSA कार्यालय में जॉइन।
3. म्यूच्यूअल प्रक्रिया नवंबर में पूर्ण करने के पश्चात दिसंबर के प्रथम सप्ताह में शिक्षकों की पदोन्नति पूर्ण की जा सकती है।
ये सभी कार्य सम्भव है लेकिन तभी यदि कुछ करने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो अधिकारियों की तब...
72825 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 2011 में आया था ,विज्ञापन में त्रुटि थी जिसके जिम्मेदार कौन थे ,आप लोग जानते है।
त्रुटिपूर्ण विज्ञापन होने की वजह से ये भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 2017 में पूर्ण हुई अभी भी इस भर्ती में 7000 से ज्यादा पद रिक्त हैं। और इस भर्ती के 65000 से अधिक शिक्षकों का ट्रेनिंग का मानदेय लगबग साढ़े तीन माह का बकाया है।
✍️निर्भय सिंह