लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त या कार्यरत शिक्षकों की जानकारी मांगी है। माध्यमिक के अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलीय उप शिक्षा निदेशकों से इससे संबंधित जानकारी दो दिन में उपलब्ध कराने को कहा है। इसमें कहा गया है कि जिनका विज्ञापन एक अप्रैल 2005 के पहले किया गया था और वेतन भुगतान एक अप्रैल 2005 के बाद शुरू हुआ है। इसी बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने भी अपने यहां कार्मिकों से जुड़ी यह जानकारी मांगी है। माना जा रहा है कि इसके बाद केंद्र के निर्णय के अनुसार उनके लिए पुरानी पेंशन का विकल्प देने का रास्ता खुल सकता है।