कांस्टेबल के 7547 पदों पर 32 लाख दावेदार

 

प्रयागराज, । दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (महिला व पुरुष) एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2023 के लिए कर्मचारी चयन आयोग को देशभर से रिकॉर्ड 32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एसएससी ने 7547 पदों के लिए एक सितंबर से चार अक्क्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। एक आरटीआई के जवाब में आयोग ने बताया कि इस भर्ती के लिए 18 से 25 आयुवर्ग के 32,43,083 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।‌




स्पष्ट है कि एक-एक पद पर औसतन 430 बेरोजगार मैदान में हैं। इनमें से ओबीसी वर्ग के सर्वाधिक 13,33,330 आवेदक शामिल हैं। अनुसूचित जाति के 8,043,31 और अनारक्षित वर्ग के 5,39,365 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उसके बाद अनुसूचित जनजाति वर्ग से 3,46,076 और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के 2,19,981 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। 7547 पदों में महिलाओं के 2491 पद शामिल हैं। कांस्टेबल भर्ती 2023 की कम्प्यूटर आधारित पहले चरण की परीक्षा 14, 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 29 व 30 नवंबर और एक से तीन दिसंबर तक प्रस्तावित है।