अधिकारियों से मिले शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी, बोले अभ्यर्थी 👉 69000 भर्ती में 19 हजार सीटों पर आरक्षण घोटाला, मिला आश्वासन



लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों को ज्ञापन देकर भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों को तीन साल से न्याय न मिलने की समस्या से अवगत कराया।

अभ्यर्थियों बताया कि उन्होंने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने अधिकारियों से बताया कि भर्ती में 19 हजार सीटों पर आरक्षण घोटाला हुआ है प्रमुख सचिव ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया की उनको उच्च न्यायालय से न्याय मिलेगा।



इसके लिए शासन भी प्रयास कर रहा है। अधिकारियों से मिलने वालों में पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप, प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह आदि शामिल थे।