शिक्षकों ने नहीं लगाई टैबलेट पर ऑनलाइन हाजिरी, 5500 शिक्षकों ने दी सहमति, एक दिसंबर को प्रदर्शन करने का लिया निर्णय


बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी लगाने को लेकर जिले में विरोध बढ़ता जा रहा है। बुधवार को जिले के किसी भी शिक्षक ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाई। शिक्षक नेताओं ने स्कूलों में पहुंचकर एक दिसंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए सहमति पत्र भरवाया। अब तक 5500 शिक्षकों ने सहमति दिया है।



शिक्षकों का आरोप है कि विभाग की ओर से डीबीटी, यू-डाइस कोड, रीड अलांग, प्रेरणा एप, बीएलओ, निपुण, सरल, दीक्षा, समर्थ हरितीमा, जीपीएस फोटो, फल वितरण फोटो, दूध वितरण फोटो अपलोडिंग आदि कार्य शिक्षकों से कराए जा रहे हैं। इन कार्यों के लिए शिक्षकों को संसाधन नहीं दिए जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष विद्याविलास पाठक ने बताया कि बुधवार को किसी भी शिक्षक ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाई।