55, शिक्षक,76 शिक्षामित्र, 21 अनुदेशक तथा 153 कर्मचारी की सैलरी रुकी

 

बरेली. बीएसए BSA संजय सिंह और खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ 800 स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान चार स्कूल बंद पाए गए। 55 शिक्षक, 76 शिक्षामित्र, 21 अनुदेशक और एक सेवक सहित कुल 153 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। बीएसए BSA ने अनुपस्थित लोगों का तत्काल प्रभाव से वेतन/मानदेय अवरुद्ध किए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही भविष्य के लिए भी चेतावनी जारी की गई है।