। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्स (पुरुष) के 171 पदों और स्टाफ नर्स (महिला) के 2069 कुल 2240 पदों में से 514 पद कम हो गए हैं। अब 1726 पदों पर ही भर्ती होगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार विभाग ने 15 फरवरी को स्टाफ नर्स (महिला) की कुल 2069 रिक्तियों का अधियाचन भेजा था, जिसमें स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 परीक्षा 2021 की अग्रेनीत 514 रिक्तियां भी शामिल थीं। जबकि इसके विरूद्ध योजित याचिका में उच्च न्यायालय ने 26 अप्रैल को अग्रेनीत रिक्तियों के सापेक्ष याचिका के अंतिम निर्णय आने तक नवीन विज्ञापन जारी न करने का आदेश दिया है। इस बीच आयोग ने 21 अगस्त को 2023 का विज्ञापन जारी कर दिया। इसके खिलाफ कुछ अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका योजित कर दी। इसके मद्देनजर स्टाफ नर्स (महिला) की 2069 रिक्तियों में से अग्रेनीत 514 रिक्तियों को घटाते हुए अवशेष रिक्तियों के सापेक्ष चयन कराने का निर्णय लिया गया है।
इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसंबर को सुबह 930 से 1130 बजे की पाली में प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर और मेरठ में प्रस्तावित है। इस भर्ती के लिए तकरीबन 90 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले एक पद पर औसतन 40 अभ्यर्थी मैदान में थे। अब पद कम होने के बाद औसतन 52 अभ्यर्थी प्रत्येक पद के लिए मैदान में हैं।