सीएपीएफ में सिपाही के 26,146 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू


प्रयागराज : सेंट्रल आई पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सिपाही के 26,146 पदों पर भर्ती होगी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वेबसाइट पर इस भर्ती का विज्ञापन जारी होने के साथ ही आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। हाई स्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। एक जनवरी 2024 तक आनलाइन फीस जमा होगी। उसके बाद चार से छह जनवरी तक आनलाइन आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा।




सीएपीएफ सिपाही भर्ती परीक्षा- 2024 के अंतर्गत अर्धसैनिक बलों के लिए चयन किया जाएगा। इस परीक्षा के जरिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 6174 पद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में 3337 पद, इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस (आइटीबीपी) में 3189 पद, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 635 पद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के 11025 पद, असम राइफल्स (एआर) में 1490 पद और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में 296 पद पर भर्ती होगी। आनलाइन आवेदन के बाद फरवरी और मार्च में इसकी परीक्षा कराई जाएगी। उसके बाद माप तौल और शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा और फिर अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। इसमें 18 से 23 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं।