वित्तीय वर्ष 2023-24 की आयकर विवरण प्रपत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।



इस बार वित्तीय वर्ष 2023-24 का आयकर आगणन (विवरणी) 3 माह पहले ही मांगा जाने लगा जिससे पूरे सत्र की टोटल इनकम पर टैक्स की गणना करके संतुलित टैक्स काटा जा सके क्योंकि अभी से करदाता द्वारा टैक्स regime नया या पुराना निर्धारित किया जा सके जो लोग अपनी सेविंग के प्रूफ नहीं देंगे उनका नए टैक्स स्लैब से टैक्स काटा जाएगा।