विशिष्ट बी०टी०सी० 2004 चयनित शिक्षक भी है हकदार पुरानी पेंशन के

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मिलकर वार्ता की तथा विभाग द्वारा अपनाए जा रहे दोहरे मानदण्ड के सम्बंध में अवगत कराया पूर्व में केंद्र सरकार ने आदेश निर्गत किया था कि जिन कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन 2004 में जारी हुए हैं उनको पुरानी पेंशन देय है इस संबंध में 01 नवम्बर 2023 को निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पत्र जारी कर सूचना मांगी गई कि जिन कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन 1/4/ 2005 से पहले जारी हुआ उनकी सूचना उपलब्ध कराये लेकिन बि बी टी सी 2004 के शिक्षको कि सूचना उपलब्ध न करायें जिस पर कड़ा विरोध जताते हुए वापस लिए जाने की मांग की जिस पर महानिदेशक ने तत्काल शिक्षा निदेशक बेसिक से इस सम्बंध में फोन से बात की। निदेशक ने अवगत कराया कि वित्त विभाग द्वारा आपत्ति की गई है। महानिदेशक ने डायरेक्टर को निर्देश दिया कि वित्त विभाग तथा प्रमुख



सचिव बेसिक शिक्षा से मिलकर मेरे माध्यम से हर स्थिति में समाधान किया जाए। तथा पत्र पर भी निर्देश अंकित किये। 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृति का विकल्प लेने वाले शिक्षकों के विकल्पों को सहायक निदेशक कोषागार द्वारा स्वीकृत न वापस किये जाने का प्रकरण से महानिदेशकको अवगत कराया। महानिदेशक ने वहां पर उपस्थित  लखनऊ से जानकारी चाही तो उन्होने

अवगत कराया कि स्वीकृत करने का अधिकार नियुक्त अधिकारी को है। अन्य कई व्यक्तिगत प्रकरणों को महानिदेशक से निराकरण कराए। इस बैठक पर विनोद मिश्र जिला अध्यक्ष लखीमपुर, संतोष भार्गव जिला महामंत्री लखीमपुर उपस्थित रहे। ये जानकारी डॉ प्रभा कान्त मिश्रा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक लखनऊ ने दी।