प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 व 2974 निजी कॉलेजों की 2,22,750 कुल 2,33,350 सीटों के सापेक्ष 1,63,250 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया है। इस प्रकार 70,100 सीटें खाली रह गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 1,65,934 अभ्यर्थियों का कॉलेज आवंटन हुआ था। आवंटन के बाद 2684 अभ्यर्थियों ने प्रवेश नहीं लिया।