"राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ-बहराइच" के कड़े विरोध व लगातार प्रयास से जनपद के 1520 विद्यालय के शिक्षकों /समस्त स्टाफ का नही रुकेगा माह नवम्बर- 2023 का वेतन


_"राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ-बहराइच" के कड़े विरोध व लगातार प्रयास से जनपद के 1520 विद्यालय के शिक्षकों /समस्त स्टाफ का नही रुकेगा माह नवम्बर- 2023 का वेतन।_

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*60 % से कम छात्र उपस्थिति पर जनपद बहराइच के 1520 विद्यालयों के शिक्षकों/ समस्त स्टाफ का वेतन बाधित किये जाने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच के आदेश के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिलाध्यक्ष श्री आनन्द मोहन मिश्र जी के नेतृत्व में जनपद तथा ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल के साथ दि-16-11-2023 को उक्त जारी पत्र पर कड़ा विरोध दर्ज कराया और पत्र देकर वार्ता की थी,जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने किसी भी शिक्षक/स्टाफ का वेतन न बाधित किये जाने के लिए महासंघ को पूर्ण आश्वस्त किया था।*

*किंतु खंड शिक्षा अधिकारी मिहिंपुरवा द्वारा दिनाँक-20 नवंबर 2023 को मिहींपुरवा विकास खण्ड के 60% से कम छात्र उपस्थिति वाले 23 विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन बाधित करने का आदेश जारी कर दिया गया था।*

        *मिहींपुरवा के 23 विद्यालय के स्टाफ का वेतन बाधित किये जाने की जानकारी मिलते ही इसके विरोध में तत्काल ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच के जिलाध्यक्ष -"श्री आनन्द मोहन मिश्र" ने वेतन रोकने वाले संबंधित अधिकारी के कार्यालय पर दिनांक- 28-11-2023 से धरना प्रदर्शन/आंदोलन की घोषणा कर दी थी।*

  *एवं उसी दिन दिनांक- 25-11-2023 को ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, ब्लॉक इकाई -मिहींपुरवा के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष-"सग़ीर अन्सारी" के नेतृत्व में उक्त आदेश के विरोध में खण्ड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा को ज्ञापन देकर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए वार्ता की और सम्बन्धित सभी 23 विद्यालयों का आई.वी. आर.एस. के डाटा त्रुटि को भी सुधार कराया,खण्ड शिक्षा अधिकारी- मिहींपुरवा ने किसी का भी वेतन न रोके जाने का स्पष्ट आश्वासन दिया।*

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ- बहराइच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-श्री पंकज कुमार वर्मा से हुई पुनः मुलाकात के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा स्पष्ट कहा गया कि, जनपद के किसी भी शिक्षक/शिक्षिका का माह नवंबर का वेतन उनके स्तर से बाधित नही किया जाएगा।*

*सभी का वेतन माह नवम्बर का भुगतान हो रहा है इसलिए आज से होने धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया था।*

*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने सभी शिक्षकों से और महासंघ से अपेक्षा की है कि, माह नवंबर 2023 की छात्र उपस्थिति जनपद के सभी विद्यालयों में 60% से अधिक रहे इस हेतु सभी शिक्षक/समस्त स्टाफ आवश्यक प्रयास जरूर करें ,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,बहराइच भी आप सभी शिक्षकों/स्टाफ से आह्वान करता है कि, प्रदेश में जनपद की उपस्थिति की स्थिति अच्छी रहे, अतः सभी आवश्यक प्रयत्न कर अपने जनपद की स्थिति सुधार करने में सहयोग करें।*
 *भविष्य में भी शिक्षकों के साथ यदि किसी भी प्रकार की उत्पीडनात्मक कार्यवाही की जाती है तो महासंघ कतई बर्दाश्त नही करेगा,शिक्षकों के मान सम्मान से महासंघ कोई समझौता नही करेगा।*

*आनन्द मोहन मिश्र*-जिलाध्यक्ष
*उमेश चन्द्र त्रिपाठी*-जिला महामंत्री
*सगीर अंसारी*-जिला कोषाध्यक्ष
*पंकज कुमार वर्मा*-जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष

     राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
         जनपद-बहराइच