लखनऊ। प्रदेश के सात जिलों के प्राइमरी स्कूलों के 12 रजिस्टर (पंजिकायें) 20 नवम्बर से डिजिटल हो जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने सात जिलों लखनऊ , रायबरेली , सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नाव एवं श्रावस्ती के प्राइमरी स्कूलों के 12 रजिस्टरों को डिजीटाइज कर दिया है।