प्रेरणा ऐप से ऑनलाइन निरीक्षण में 11 शिक्षक मिले अनुपस्थिति, मांगा स्पष्टीकरण

 

एटा,  बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार सहित एबीएसए, डीसी ने प्रेरणा ऐप से ऑनलाइन निरीक्षण किया। ऑनलाइन निरीक्षण में 11 शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले है। अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन रोकते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को नोटिस भेजा गया है। 




बीएसए ने बताया कि 17 एवं 18 नबंवर को प्रेरणा ऐप से ऑनलाइन स्कूलों का निरीक्षण किया गया। ऑनलाइन निरीक्षण में ब्लॉक निधौलीकलां के रूपसपुर विद्यालय में सहायक अध्यापक सुलेखा, ब्लॉक अवागढ़ के बाबरपुर विद्यालय में शिक्षामित्र रेनू, ब्लॉक सकीट के हाडई विद्यालय की हैड मास्टर भावना शर्मा और शिक्षामित्र शैलेन्द्र सिंह चौहान, ब्लॉक शीतलपुर महुअट तालुका बरौली विद्यालय हैड मास्टर कमलेश कुमार तिवारी और अनुदेशक नवीन कुमार, बाबरपुर विद्यालय में हैड मास्टर स्वाति यादव, सहायक अध्यापक मोनिका मित्तल, रीतू वार्ष्णेय, नगला रंजीत की शिक्षामित्र स्नेहलता, ब्लॉक जैथरा के साकीपुर विद्यालय में शिक्षामित्र श्यामपाल अनुपस्थित मिले। बीएसए ने अनुपस्थित दिवस का वेतन काटते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को नोटिस दिया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।