बीएसए कार्यालय से अनुपस्थित मिले 10 से अधिक कर्मचारी, डीडीआर ने जतायी नाराजगी


झाँसी : उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक) मुकेश कुमार रायजादा के निरीक्षण में शनिवार को अनुपस्थित मिले लिपिक व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण माँगा गया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह 10.30 बजे डीडीआर के निरीक्षण के दौरान 10 से अधिक लिपिक, समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि अनुपस्थित मिले थे।




कार्यालय समय के आधा घण्टे के बाद भी कर्मचारियों के कार्यालय नहीं पहुँचने पर डीडीआर ने उपस्थिति रजिस्टर पर अनुपस्थित लिख दिया। निरीक्षण के दौरान पहुँची बीएसए नीलम यादव को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। इधर, डीडीआर ने शनिवार को ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर डीआइओएस राजेश कुमार सिंह के साथ शैक्षिक कार्यों की समीक्षा की थी।