अगर आप सब साथ देंगे तो इनसे लड़ना मुश्किल नहीं है ये देखिये बागपत का डेटा आज एक भाई ने उपलब्ध करवाया है जिसमें बागपत में ही वर्ष 2022 में ग्रामीण क्षेत्र में 276 और नगर क्षेत्र में तो हाल ये है 51 पदों पर एक भी कार्यरत सहायक अध्यापक नही है, थोड़ा समय ज़रूर लगेगा लेकिन RTI से कब तक भागेंगे हालात ये है कि अब जिले का राजा तक BSA पर डालने लगा है (इसको आपको सुबह बताऊँगा proof के साथ) , अब RTI के reply में ये इधर उधर की गा रहे हैं और ऊपर बैठे अधिकारी सब RTI cancel करने की बात कह रहे हैं और ख़ुद का फैलाया हुआ रायता कोर्ट में समेटा नहीं जा रहा है, शुरुआत में मुझे भी लगता था कि risk है लेकिन अब केस को काफ़ी stand करवा दिये हैं लेकिन आप लोगों से बस एक अपील है कि ज़िला अधिकारी और BSA के पास RTI के लिए अंत तक लड़ें चाहे कोई हो, कहीं से भी हो, किसी के साथ भी जुड़ा हो, कैसे भी मदद चाहता है तो मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं ।
सरकार ने जो शून्य जनपद दिखाएं अब आरटीआई से हो रहे हैं खुलासे, देखें बागपत की RTI : हिमांशु राणा
फ़िलहाल ये देखिये 😅 👇🏻
Himanshu Rana
9927035996
Vijeta
9520161021