राष्टीय एकता दिवस पर आज भी बनेगा मिड डे मील, आएगी IVRS कॉल



समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ज़िला समन्वयक(एम०डी०एम०),कृपया ध्यान दें---


कृपया संलग्न महानिदेशक ,स्कूल शिक्षा ,उत्तर प्रदेश के आदेश पत्रांक 9589 दिनांक 30.10.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करें जो दिनांक 31.10.2023 को राष्टीय एकीकरण के वास्तुकार *सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती* के उपलक्ष्य में *राष्टीय एकता दिवस* मनाये जाने के सम्बन्ध में है ।

उक्त के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि विद्यालयों पर उपस्थित सभी छात्र- छात्रायों को प्रत्येक कार्य दिवस की भाँति *मध्याह्न भोजन (MDM)* उपलब्ध कराया जाएगा।
उक्त हेतु IVRS कॉल प्रेषित की जाएगी।

कृपया उक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा,उ०प्र०*