समस्त BSA, BEO, DCT, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-


*समस्त BSA, BEO, DCT, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-* 


आप अवगत हैं कि जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर ‘*शिक्षक संकुल*’ गठन के निर्देश दिये गये हैं। तत्क्रम में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल द्वारा *दिसम्बर,2023* तक अपने विद्यालयों को “*निपुण विद्यालय*” बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।



उक्त परिप्रेक्ष्य में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा *संकुल बैठकों का मासिक कैलेंडर* साझा किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक माह में आयोजित की जाने वाली *टीम बिल्डिंग गतिविधियाँ, प्रस्तुतीकरण करने हेतु बिंदु एवं अकादमिक चर्चा के बिंदु* प्रेषित किए गये हैं। 

अतः समस्त शिक्षक संकुल संलग्न कैलेंडर का अनुपालन करते हुए समस्त *शिक्षक संकुल बैठकों का गुणवत्तापूर्वक आयोजन* सुनिश्चित किया जाये। 

 *आज्ञा से,* 

 *महानिदेशक,* 

 *स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*