शिक्षक भर्ती को चार दिन धरना देकर खाली हाथ लौट गए बेरोजगार

प्रयागराज। प्रदेश के 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों के 1894 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को चौथे दिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज के बाहर धरना दिया। 



अभ्यर्थियों ने सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी से मुलाकात की लेकिन मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर बेरोजगार धरना समाप्त कर खाली हाथ लौट गए। अभ्यर्थियों सीपी सिंह सिंगरौर, राहुल सिंह, सुधीर तिवारी, संध्या मौर्या आदि का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी न होने के कारण उनकी भर्ती में देरी हो रही है। हाईकोर्ट के आदेश पर दो साल पहले यह भर्ती शुरू हुई थी। 17 अक्टूबर 2021 को भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई। 15 नवंबर 2021 को घोषित परिणाम हाईकोर्ट के आदेश पर छह सितंबर 2022 को संशोधित किया गया।