विदाई समारोह में सेवानिवृत्त कार्मिकों को होगा ग्रेच्युटी और जीपीएफ का भुगतान



लखनऊ। प्रदेश में प्रत्येक सरकारी कार्मिक को सेवानिवृत्त होने पर विदाई पार्टी मिलेगी। इस पार्टी में ही उन्हें ग्रेच्युटी और जीपीएफ समेत सभी देयकों का भुगतान भी होगा। मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी डीएम, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर किए हैं।





 मुख्य सचिव ने कहा है कि सभी विभागाध्यक्ष, निगमों, बोर्डों, आयोगों, संस्थानों और उपक्रमों के कार्यालयों और मंडल व जिलास्तरीय कार्यालयों में तैनात कार्मिकों का सेवानिवृत्ति पर उस महीने के अंतिम कार्यदिवस में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया जाए। पेंशन, ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण, बीमा व जीपीएफ का नियमानुसार भुगतान भी उसमें किया जाए। उन्हें स्मृति चिह्न के साथ अंगवस्त्र भी दिया जाए। ब्यूरो