शिक्षक नेताओं पर कार्रवाई की तलवार

लखनऊ। सोमवार नौ अक्तूबर को लखनऊ में प्रदर्शन करना शिक्षक नेताओं व शिक्षकों को महंगा पड़ता नजर आ रहा है। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने आन्दोलन के ठीक दूसरे दिन औचक निरीक्षण कराकर कई शिक्षक नेताओं और शिक्षकों को स्कूलों में अनुपस्थित पाया है। टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद महानिदेशक ने स्कूलों में अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षक नेताओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।



महानिदेशक के निर्देश पर विभाग के 12 वरिष्ठ अधिकारियों की तीन-तीन सदस्यों के साथ टीम बनाकर औचक निरीक्षण के लिए विभिन्न जिलों में भेजा गया।