लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्र के तीन मार्च के पेंशन सुधार मेमोरेंडम के समान उत्तर प्रदेश में भी मेमोरेंडम जारी करने की मांग की है। ताकि नई पेंशन नीति लागू होने के पहले के विज्ञापित पदों पर तैनात कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके। एसोसिएशन ने इस मामले में जल्द निर्णय न होने पर तीन दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। बहस्पतिवार को लखनऊ में हुई
एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि केंद्र के समान प्रदेश सरकार भी इस मामले में जल्द निर्देश जारी करे ताकि लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। ऐसा न होने पर संगठन तीन दिसंबर से राजधानी में रैली कर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेगा। इससे संबंधित
मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा शासित उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात आदि राज्यों ने केंद्र के समान पेंशन सुधार मेमोरेंडम लागू कर दिया तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो रहा है। बैठक में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, उपाध्यक्ष ललित किशोर आजाद, प्रदेश महामंत्री सुभाष कनौजिया, विनीत सिंह, शशि प्रभा सिंह, दिलीप चौहान, मंगेश यादव, अभय मिश्रा, महेंद्र गुर्जर, नृपेंद्र शुक्ला, प्रशांत बाजपेई व सुशील रस्तोगी आदि उपस्थित थे।