दिल्ली में शिक्षक पदों पर नियुक्ति में सामने आया फर्जीवाड़ा


नई दिल्ली


दिल्ली के सहायता प्राप्त स्कूलों में अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक पद पर नियुक्ति मामले में बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है। हैरानी की बात है कि अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्त सात शिक्षकों में सिर्फ एक का अनुभव प्रमाणपत्र सही पाया गया तीन शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए तो तीन अन्य के प्रमाणपत्र जारी करने वाले स्कूल कोई सहायक दस्तावेज नहीं दे सके।


फर्जीवाड़ा करने वालों में तत्कालीन शिक्षा निदेशक आइएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय की पत्नी शिल्पी भी हैं। 2007 बैच के आइएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय इन दिनों निलंबित हैं। सतर्कता निदेशालय और शिक्षा विभाग की 187 पेज की जांच रिपोर्ट में गंभीर सवाल उठाए गए । इसमें शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों की स्कूल वालों से मिलीभगत की जांच की जरूरत बताई गई है। 2021 में स्कूल आफ दिल्ली तमिल एजुकेशन में सात शिक्षकों ने अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाई थी । सिर्फ टीजीटी अंग्रेजी लक्ष्मी ठाकुर का अनुभव प्रमाणपत्र सही पाया गया है।