लखनऊ। पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा की केन्द्रीय बैठक दारुलशफा स्थित कार्यालय में हुई। प्रदेश संयोजक तारकेश्वर शाही ने कहा कि 15 नवंबर तक समस्त जनपद इकाइयों का गठन कर लिया जाए और 30 नवंबर को प्रदेश की समस्त जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। प्रदेश संयोजक विनय कुमार सिंह ने कहा कि दिसंबर के अन्तिम सप्ताह में लखनऊ में व्यापक कार्यक्रम किया जाएगा।