शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने शिक्षामंत्री का आवास घेरा

● शिक्षाधिकारियों के साथ वार्ता बेनतीजा


● आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया गया


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक अंक से नियुक्ति से वंचित अभ्यार्थियों ने गुरुवार को शिक्षामंत्री आवास का घेराव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को गाड़ियों में बैठाकर ईको गार्डन में छोड़ दिया। इससे पहले 26 सितंबर को भी घेराव किया था।



शिक्षामंत्री संदीप सिंह आवास पर तो नहीं थे लेकिन उनके सुरक्षा प्रशासन ने अभ्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा निदेशालय भेजा। यहां स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल एवं परीक्षा नियामक प्राधिकरण सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई लेकिन कोई लिखित कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया। धरने में शामिल दुर्गेश शुक्ला, सूरज वर्मा, कुलदीप, रॉकी सिंह, काजोल सिन्हा, शिवानी शर्मा आदि ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक नियुक्ति की मांग की जा रही है। एक अंक मामले में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को पात्र पाए गए 2249 अभ्यर्थियों की मेरिट निर्धारित कर चयन सूची जारी करना शेष रह गया हैं। विभाग को उच्च स्तरीय बैठक कर मामले का निस्तारण कर हजारों अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त करना चाहिए।