लखनऊ। राज्य सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। अनिल सिंह विशेष सचिव औद्योगिक विकास विभाग व जसजीत कौर को अपर आयुक्त मेरठ बनाया गया है। सुमित राजेश महाजन को सीडीओ लखीमपुर खीरी, पवन कुमार मीना को सीडीओ सहारनपुर और विजय कुमार विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म बनाए गए हैं। उमाकांत त्रिपाठी को अपर आयुक्त झांसी और रवी रंजन को विशेष सचिव आईटी बनाया गया है।