समान कार्य के लिए समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने सम्मेलन स्थल पर भाजपा नेताओं को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला अध्यक्ष वसीम अहमद की अगुवाई में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर एवं एमएलसी सुरेंद्र चौधरी को मांगपत्र सौंपा। बृज बहादुर ने आश्वासन दिया कि उनके लिए अच्छा करने का प्रयास हो रहा है। इस अवसर पर सुनील तिवारी, घनश्याम दत्त मिश्रा, अतुल द्विवेदी, शरद मिश्रा, जय प्रकाश मिश्रा, दशरथ भारती, प्रताप बहादुर सिंह, जय सिंह आदि उपस्थित रहे।