एक अधिकारी बर्खास्त,तीन निलंबित


लखनऊ, विशेष संवाददाता। काम में लापरवाही बरतने पर शासन ने एक चकबंदी अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है और तीन अन्य को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है। चकबंदी आयुक्त जी.एस.नवीन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी सम्प्रति सहायक चकबन्दी अधिकारी कामता प्रसाद पर सिद्धार्थनगर के ग्राम गढावर में शासकीय भूमि को क्षति पहुंचाने के कारण कार्रवाई की गई और आरोप सिद्ध हो जाने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी बलिया अनिल कुमार, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सीतापुर सन्तोष कुमार और चकबन्दी अधिकारी मऊ अशफाक आलम को निलंबित कर दिया गया है।



चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की सिफारिश शासन को भेजी गयी है। चकबंदी आयुक्त ने कहा कि चकबन्दी कार्यों की निरन्तर समीक्षा से सामने आया कि अधिकारी व कर्मचारी चकबन्दी कार्यों में ढिलाई बरत रहे हैं। इसी क्रम में चकबन्दी अधिकारी बृजेश कुमार शर्मा व ऐश मुहम्मद को अनियमितता बरतने के कारण उनके विरुद्ध संबंधित जिलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।