पुरानी पेंशन के लिए भरी हुंकार

 

रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए भरी हुंकार

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलवे यूनियनों के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। शुक्रवार को नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ ने रैली निकालकर आवाज बुलंद की। हाथों में बैनर, पोस्टर, तख्ती लेकर पहुंचे रेलकर्मियों ने न्यू पेंशन स्कीम वापस लेने की मांग की। रेल कर्मियों के उनके परिवार के कुछ लोग भी रैली और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।



एनसीआरईएस की रैली में महामंत्री आरपी सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हर कर्मचारी का हक है। दिल्ली की रैली में एकजुटता के बाद एनसीआर के तीनों मंडलों में विरोध-प्रदर्शन जारी है। एनसीआरईएस कार्यालय से निकली रैली सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे से होते हुए डीआरएम कार्यालय पहुंची। पदाधिकारियों ने डीआरएम को ज्ञापन देकर अपनी बात रखी। मंडल मंत्री चन्दन कुमार सिंह ने न्यू पेंशन स्कीम से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।


चेतावनी दी गई कि यदि सरकार का रवैया न बदला तो देश व्यापी हड़ताल होगी। अखिलेश राठौर, आलोक सहगल, सुरेन्द्र तिवारी, एसरामा राव, राकेश चौधरी, शैलजा सिंह, सुष्मिता, शब्या शुक्ला, एसके सिंह, अभिषेक सिंह, रुक्मानन्द पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा, नागेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।