शिक्षक कर रहे थे बातें, क्लास में पढ़ाते मिले अभिभावक

 प्रयागराज 

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने शनिवार को सात परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय देवरी चाका में सुबह 10:42 बजे जब बीएसए पहुंचे तो प्रधानाध्यापिका शाहिदा बानो एवं सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार शुक्ला विद्यालय के बरामदे में बैठकर बात कर रहे थे।



 कुल नामांकित 82 में कक्षा पांच के केवल चार बच्चे उपस्थित थे जिन्हें क्लास में एक अभिभावक पढ़ा रहे थे। स्कूल में निपुण बच्चों की संख्या शून्य मिली। मिड-डे-मील रजिस्टर में एक से 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन बच्चों की संख्या 45 या अधिक अंकित थी। जिसमें फर्जी उपस्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता। बीएसए ने सभी शिक्षकों के अक्टूबर का वेतन अगले आदेश तक रोकते हुए पांच दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।