69 हजार शिक्षक भर्ती में प्राथमिक में बीएड मामले में आज हुई सुनवाई का सार, गुडू सिंह की याचिका का, मिली अगली डेट


बीएड मामले में आज हुई सुनवाई का सार, गुडू सिंह की याचिका का



*रिज़वान अंसारी 🖋️*

आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पूर्व ही शिक्षामित्रो की तरफ से एडजॉर्न लेटर कोर्ट को दिया जा चुका था जिसमे 2 सप्ताह का समय यह कहते हुए मांगा गया था कि अभी शिक्षामित्र सुनवाई के लिए तैयार नहीं है इसलिए कोर्ट ने कोई सुनवाई न करते हुए 2 सप्ताह का समय दिया बीएड ने बहस करने की कोशिश की तो कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एडजॉर्नमेंट लेटर की वजह से आज कोई सुनवाई नही कर सकते 

*नोट 👉🏻 किसी भी प्रकार की बहस नही हुई, कोई नोटिस जारी नही हुआ*
अफवाहों से बचें।