ड्यूटी में लापरवाही की तो ईश्वर की अदालत में माफी नहीं :गुलाब देवी


माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करना नया जन्म लेने जैसा है। नाते-रिश्तेदार साथ छोड़ सकते हैं, लेकिन ईमानदारी से काम किया तो यह सेवा कभी साथ नहीं छोड़ेगी। लापरवाही करने से ईश्वर की अदालत में कभी माफी नहीं मिलती।


मुख्यमंत्री के हाथों इन्हें मिला नियुक्ति पत्र सीएम ने 11 प्रधानाचार्यों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र बांटे। इनमें जॉनी, साविया मुमताज, अंकिता सिंह, अमिता सिंह, दीपा भाटी, अजय प्रताप सिंह, अनिरुद्ध यादव, चेतन त्रिपाठी, सुधीर पांडेय, शरद सागर और दीपिका सिंह शामिल थे।