हाईकोर्ट में ट्रांसफर मामले निर्णायक हो सकती है अगली सुनवाई :- विशाल लाम्बा


हाईकोर्ट प्रयागराज में ट्रांसफर मामले में जीरो एवं 10 % मामले पर आठ याचिका मशहूर अधिवक्ता सीमांत सिंह से दाखिल कराने वाले और हाईकोर्ट और सुप्रीम तक एपियरिंग और एकद्दमिक और प्रोफेशनल मामलो पर अपनी टीम के साथ जीत दिलवाने वाले विशाल लाम्बा का कहना है कि भले ही हड़ताल कारण सुनवाई न हो पाई हो परंतु कोर्ट ने के पक्ष में हड़ताल से पिछली सुनवाई में अपना रुख अख्तियार किया है उसमे याचीलाभ मिलना तय है क्योंकि सरकार द्वारा रिक्त सीटो का जो ब्योरा दिया गया उसके बाद काफी जनपदों का जन सूचना के अधिकार के तहत हमारी टीम ने सूचना मंगवा ली है.





 जिनमे सैकड़ों रिक्त सीट सभी जनपदों में है इसलिए कोर्ट सरकार के वकील की एक न सुनने वाली और ट्रांसफर पॉलिसी के बारे में पहले ही कोर्ट कह चुकी है की कार्यरत पदों के सापेक्ष पदों के 10 प्रतिशत ट्रांसफर करना ही होगा इससे सभी जो याचीगण है उनके अंतर्जनपदीय ट्रांसफर होने की उम्मीद बरकरार है । हमने अभी जूनियर प्राथमिक की याचिकाएं अलग अलग डाली है इसलिए हमारा पक्ष ज्यादा मजबूत है जो लोग गुमराह करके याची बनाए है मिक्स याचिका डाली है वे खारिज हो सकती है अगली किसी भी सुनवाई में निर्णय हो सकता है । रही बात काफी लेट होने के बाद लखनऊ बेंच में ट्रांसफर मामले डालने वाले बड़ी बड़ी बाते करने वालो की पर आपको गुमराह करेंगे आपको नही होना बड़ा फैसला बड़े इलाहाबाद कोर्ट से ही आएगा और सभी मुख्य ट्रांसफर याचिका वही पर विचाराधीन है इसके अलावा आप जानते है हम जून से हाईकोर्ट ने अपनी याचिका डाल चुके है और हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हम हरा चुके है हमारी टीम सभी याचीगणों को याचीलाभ दिलवाने हेतु आपके ट्रांसफर हेतु प्रतिबद्ध है हमारे अनुभवी अधिवक्ता सीमांत सिंह जी का प्रयास है की अगली सुनवाइयों में अपना मजबूती से पक्ष रखा जाए और जीत सुनिश्चित की जाए । किसी भी प्रकार जी समस्या होने पर 




संपर्क करे:- 7017790763 विशाल लाम्बा