जमुनहा । सबकी आकांक्षाएं सबका विकास कार्यक्रम के तहत कंपोजिट विद्यालय जमुनहा में छात्रों की ओर से टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही ज्वायफुल लर्निंग के कार्यक्रम व स्कूल क्लब गठन से संबंधित क्रियाकलाप किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामशरण ने फीता काट कर किया।
मां सरस्वती के प्रतिमा का पूजन करने के बाद विद्यालय के छात्रों की ओर से विभिन्न विषयों पर बनाए गए सहायक शिक्षक सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बच्चों के बनाए गए विभिन्न सहायक शैक्षिक सामग्रियों व मॉडल को लोगों ने सराहा। इन सामग्रियों में रेन हार्वेस्टिंग, मॉडल ठोस, द्रव, गैस का आणविक मॉडल पादप कोशिका पर आधारित मॉडल. व अमीबा का मॉडल बहुत ही आकर्षक रहा। अतिथियों की ओर से छात्रों को और मेहनत करने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक कक्षा के मेधावी छात्र को स्टेशनरी दे कर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के सभी शैक्षिक स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही डिजिटल साक्षरता पर आधारित निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कक्षा सात के शिवा गुप्ता प्रथम, नागेश द्वितीय व मोनू यादव तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा आठ के चिराग मिश्रा को पहला, सात के शिवा गुप्ता को दूसरा व कक्षा के आठ के सक्षम पाठक को तीसरा स्थान मिला।