21 October 2023

बच्चों को निपुण बनाना शिक्षकों की जिम्मेदारी


प्रतापगढ़। जय मंगलसिंह प्राथमिक शिक्षण संस्थान भुपियामऊ में शुक्रवार को सदर, मंगरौरा, नगर, पट्टी, रामपुर संग्रामपुर, सांगीपुर, शिवगढ़, संड़वाचंद्रिका, बाबा बेलखरनाथ धाम और बिहार ब्लॉक के शिक्षकों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें डायट प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को निपुण बनाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। इस मौके पर अमरेंद्र मिश्र, गर्विता ओझा, आशुतोष निर्मल और धर्मेन्द्र ओझा मौजूद रहे। संवाद