शासन में उठेगा एनपीएस घोटाले का मामला


प्रयागराज। जिले के सैकड़ों एडेड शिक्षकों-कर्मचारियों की एनपीएस के 80 करोड़ रुपये से अधिक निजी कंपनी में निवेश करने का मामला सोमवार को प्रमुख सचिव के साथ शिक्षक प्रतिनिधियों की होने वाली बैठक में उठेगा। पूर्व एमएलसी व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को प्रमुख सचिव के साथ वार्ता होनी है। 




उसमें शिक्षकों की सेवा सुरक्षा, पुरानी पेंशन सहित अन्य मुद्दों के साथ-साथ प्रयागराज में एनपीएस के फंड को निजी फंड मैनेजर को सौंपने की मनमानी का मुद्दा भी शासन के सामने रखूंगा। सरकार से मांग करूंगा कि एनपीएस के फंड की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। यह पूरा एनपीएस ही घोटाला है और इसे वापस लेकर सरकार पुरानी पेंशन ही दे।