बीएलएड, बीपीएड , एमपीएड में अब सीधे प्रवेश का मौका

 

लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएलएड, बीपीएड और एमपीएड में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश लेने का मौका है। वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्रवेश परीक्षा के लिए पहले से ही ऑनलाइन आवेदन कर रखा हो। इस संबंध में कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 20 अक्टूबर तक कॉलेजों को प्रवेश लेना है। इसके बाद मौका नहीं दिया जाएगा।


प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि संबद्ध कॉलेजों में बीएलएड, बीपीएड और एमपीएड में सीटें खाली हैं। लिहाजा इन सीटों ने सीधे प्रवेश लेने का निर्णय लिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवदेन किया था वही इन खाली सीटों पर आवदेन करने के लिए पात्र होंगे।


बॉटनी में छूटे छात्रों का प्रैक्टिकल 26-27 को एलयू ने संबद्ध कॉलेजों के उन छात्रों को एक और मौका दिया है जो बॉटनी के सम सेमेस्टर के प्रैक्टिकल में अनुपस्थित थे। ऐसे विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल 26-27 अक्टूबर को होगा। प्रैक्टिकल की फीस रसीद 20 अक्टूबर तक उपलब्ध करानी होगी।