अपर मुख्य सचिव के सामने रखीं कर्मचारियों की समस्याएं


लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों में पदोन्नति के पद खाली रहते हुए भी पदोन्नति नहीं हो रही है।



उन्होंने कहा कि वेतन विसंगतियों के जिन प्रकरणों में कैबिनेट का निर्णय हो चुका है तथा वित्त विभाग आदेश जारी कर चुका है उन पर विभागीय आदेश भी जारी होने में विलंब हो रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि अब भी लैब
टेक्नीशियन, फाइलेरिया निरीक्षक, ईसीजी टेक्निशियन, कीट संग्रहकर्ता, चकबंदी अधिकारी, खाद्य रसद विभाग के आपूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक एवं लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगतियों पर मुख्य सचिव समिति की बैठक नहीं
हुईं है.


उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभागों में प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण हो रहा है। उन्होंने विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की लंबित मांगों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। यह भी कहा कि वह लंबित मांगों की सूची का परीक्षण कराकर निर्णय करेंगे।