यू डाइस पोर्टल पर अब बच्चों का ब्लड ग्रुप भी होगा अंकित


पूरनपुर। यूनिफाइड डिस्टिक इनफॉरमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन पोर्टल पर परिषदीय स्कूली बच्चों का पूरा डाटा अपलोड किया जाएगा। नाम, पता, आधार नंबर के साथ बच्चों का अब ब्लड ग्रुप भी अंकित रहेगा। सीएचसी पहुंचे बच्चों ने ब्लड ग्रुप की जांच कराई।

परिषदीय स्कूलों और उनमें पढऩे वाले बच्चों का विवरण यूनिफाइड डिस्टिक इनफॉरमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन ( यू डाइस) पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। इसमें बच्चों का नाम पता, आधार नंबर उनके माता-पिता का नाम और उनका आधार नंबर और राशन कार्ड नंबर आदि रहता है।


बच्चों की समस्त जानकारी के साथ ही अब उनका ब्लड ग्रुप भी यू डाइस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए सभी परिषदीय स्कूलों के बच्चों की खून की जांच कराई जा रही है।

शनिवार को परिषदीय स्कूलों के लगभग 45 बच्चों ने शिक्षकों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर ब्लड ग्रुप की जांच कराई। खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यू डाइस पोर्टल पर बच्चों की सभी जानकारी के साथ अब ब्लड ग्रुप भी रहेगा।