शाहजहांपुर। जिस प्रकार शिक्षण में विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार शिक्षित नहीं किया जा सकता है, ठीक उसी प्रकार अध्यापक बिना डायरी की सहायता से शिक्षण कार्य सुचारू रुप से नहीं कर सकता।
परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत शिक्षक, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को शिक्षक डायरी दी जाएगी। महानिदेशक ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर शिक्षक डायरी को अनिवार्य रूप से लागू करने को कहा है। शिक्षण कार्य कराने में डायरी की भूमिका अहम है, शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए पहले प्लान तैयार कर पढ़ायेगा तथा शिक्षक डायरी में पूरे दिन का विवरण अंकित करेगा। बरेली में 11209, बदायूं में 9099, पीलीभीत में 5459, शाहजहांपुर में 9711, खीरी में 11791 शिक्षक और शिक्षामित्रों को शिक्षक डायरी दी जाएगी।
अनिवार्य रूप से भरी जाएगी शिक्षक डायरी, बीईओ करेंगे निरीक्षण
परिषदीय विद्यालयों में योजनाबद्ध ढंग से शिक्षण कार्य करने के उद्देश्य से शिक्षकों को शिक्षक डायरी वितरित की जाएगी, खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय स्तर पर इसकी निगरानी करेंगे।