विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए बीएलओ लेंगे ट्रेनिंग


बुलंदशहर| निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग के निर्देश पर जनपद में अर्हता तिथि 1- 1-24 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू होगा। इसके लिए बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ को सदर तहसील के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा।



एसडीएम देवन्द्र पाल सिंह ने अवगत कराया कि प्रशिक्षण में सभी बीएलओ का उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। यदि कोई बीएलओ अनुपस्थित रहता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भाग संख्या 1 से 71 का प्रशिक्षण 25 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक, भाग संख्या 72 से 150 तक 25 अक्तूबर को 12 बजे से 1:30 बजे तक तथा भाग संख्या 151 से 213 तक 25 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक होगा।

इसके अलावा 26 अक्तूबर को भाग संख्या 214 से 281 तक सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक, 282 से 355 तक 12 बजे से 1:30 बजे तक तथा 356 से 429 तक दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक होगा।