पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष तेज़ करने की जरूरत


लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के 40वें द्विवार्षिक अधिवेशन में पुरानी पेंशन को लेकर संघर्ष तेज करने का फैसला लिया गया। रविवार को आलमबाग रेलवे कालोनी स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित महाधिवेशन में संगठन की सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी गठित की गई। अध्यक्ष गोपाल प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिपेश कुमार सिंह चुने गए।