जिला शिक्षा-प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों संग ठुमके लगाते प्राचार्य। |
बहराइच, । पयागपुर डायट प्राचार्य शुक्रवार को प्रशिक्षण संस्थान की प्रशिक्षणार्थी छात्राओं के साथ खुले मंच पर ठुमका लगाते दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में उदयराज बतौर प्राचार्य तैनात हैं। यहां प्रशिक्षण ले रहे 2021 बैच के डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों का शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बजे गाने पर मंच पर पहुंचे डायट प्राचार्य भी रम गए। जमकर ठुमके लगाए। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। 30 दिसंबर को वह पद से सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं। प्राचार्य उदयराज ने कहा कि छात्राएं उन्हें मंच पर खींच ले गईं। अति उत्साह में उन्होंने डांस में हिस्सा लिया। उनका मकसद गलत नहीं रहा।