प्रयागराज। उच्च शिक्षा निदेशालय से समय से सूचनाएं न मिलने पर शासन के अफसरों ने स्पष्टीकरण मांगा है। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने 27 अक्तूबर को उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. ब्रह्मदेव को भेजे पत्र में लिखा है कि नौ अगस्त को मांगी गई रिपोर्ट अब तक अप्राप्त है। यह स्थिति खेदजनक है। उच्च शिक्षा निदेशक को इस मामले में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए कार्रवाई और प्रकरण की सूचना मांगी है। इससे पहले संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय ने सूचना न मिलने पर 25 जुलाई को उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा था।